अनाचार से गर्भवती हुई किशोरी, आरोपी गया जेल, पुलिस डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी में

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। किशोरी को प्रेम जाल में फसाकर उससे शारीरिक संबंध बनाने का एक और मामला सामने आया है। शारीरिक संबंध बनाए जाने से किशोरी गर्भवती हो गई। आरोपी युवक द्वारा शादी से इंकार किए जाने के बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं किशोरी के गर्भ में पल रहे शिशु का डीएनए कराने की तैयारी कर रही है। किशोरी तीन माह की गर्भवती है। उसका गर्भपात कराए जाने की अनुमति मिल गई है।
किशोरी का विधिवत गर्भपात कराने का आदेश मिलने के बाद पुलिस भी इस प्रकरण में साक्ष्य एकत्र करने में जुट गई है। गर्भपात के बाद भ्रूण का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। पुलिस का कहना है कि डीएनए रिपोर्ट से स्पष्ट हो जाएगा कि वास्तव में नाबालिग के गर्भ में तैयार भ्रूण आरोपी है अथवा नहीं। डीएनए कराने के लिए न्यायालय से अनुमति ले ली गई है। एक्ट के तहत पीडि़त नाबालिग ने स्वास्थ्य विभाग को आवेदन दी थी। आवेदन को मेडिकल बोर्ड में रखने के बाद टीम ने परिस्थितियों को देखते हुए गर्भपात कराने का अनुमति दी। गर्भपात करने के लिए दो स्त्री रोग विशेषज्ञ की टीम का गठन भी किया गया है। जानकारी के मुताबिक जिस दिन गर्भपात होगा उसी दिन भ्रूण, नाबालिग और आरोपी का डीएनए के लिए ब्लड सैंपल कलेक्ट किया जाएगा। ब्लड सैंपल कलेक्ट करने के आरोपी को अस्पताल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में अस्पताल लाया जाएगा। इसके बाद विशेष टीम द्वारा सैंपल को रायपुर फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा। जहां भ्रूण और ब्लड सैंपल का डीएनए मैच किया जाएगा। पुलिस ने न्यायायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय से आरोपी का सैंपल लेने अनुमति ले ली है।