दुर्ग (छत्तीसगढ़)। भिलाई के सिविक सेंटर स्थित पावभाजी दुकान में सोमवार की शाम आग लग गई। आग लगने का कारण दुकान में रखे गैस सिलेण्डर में लीकेज होना सामने आया है। आगजनी की इस दुर्घटना में 2 लोग मामूली रूप से झुलस गए। वहीं दुकान को भी क्षति पहुंची है। श्रीनाथ पावभाजी दुकान में आग लगने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिली थी। जिसके आधार पर सेक्टर 6 पुलिस कंट्रोल रूम की दमकल वाहन को रवाना किया गया। मौके पर पहुंचकर फायर कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाया और कड़ी मशक्कत के बाद फायरमैन के द्वारा 3 गैस सिलेंडर को बाहर निकाला गया। आग पर काबू पाने में वाले दल में अग्निशमन वाहन चालक विजय चतुर्वेदी, फायरमैन प्रवीण बारा, शैलेंद्र देशमुख, मनोज, अवतार सिंह, महेंद्र चंदेल शामिल थे।