नई दिल्ली, 16 अप्रैल 2025 — फिल्म निर्माता और भारतीय फिल्म महासंघ के अध्यक्ष फिरदौसुल हसन का मानना है कि भारत की अगली बड़ी सफलता पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राज्यों से आएगी। उनका कहना है कि अब केवल मुंबई और दिल्ली ही नहीं, बल्कि कोलकाता, गुवाहाटी और अगरतला जैसे शहर भी भारत की नई कंटेंट राजधानी बन सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आज के दौर में एनिमेशन, गेमिंग और डिजिटल टेक्नोलॉजी (AVGC-XR) का तेजी से विकास हो रहा है। ये सेक्टर 2025 तक 45,000 करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंच सकते हैं। इसके साथ ही ओटीटी पर क्षेत्रीय भाषा की मांग भी तेज़ी से बढ़ रही है।

हसन ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत के पास अद्भुत कहानियां और संस्कृति है, जो दुनिया तक पहुँचने लायक हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार को क्रिएट इन इंडिया जैसे कार्यक्रम इन क्षेत्रों में करने चाहिए, ताकि वहां के कलाकारों को भी मौका मिल सके।
उन्होंने सरकार की पहल की सराहना करते हुए कहा कि अब रचनात्मकता को केवल कला नहीं, बल्कि आर्थिक और वैश्विक ताकत माना जा रहा है। यह छोटे शहरों के युवाओं के लिए बड़ा मौका है।
“कहानी कहने का वक्त अब पूरे भारत का है – और अगली बड़ी कहानी पूर्व से आएगी,” उन्होंने कहा।
