आईपीएल सट्टेबाज़ी में बड़ा खुलासा: महादेव ऐप से जुड़े 14 गिरफ्तार, 30 लाख के रिकॉर्ड जब्त

छत्तीसगढ़ पुलिस ने महादेव सट्टेबाज़ी ऐप के जरिए चल रही ऑनलाइन आईपीएल सट्टेबाज़ी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तारियों को लेकर पुलिस ने बताया कि आरोपी कई राज्यों से ताल्लुक रखते हैं। इनमें छत्तीसगढ़ के छह, झारखंड के तीन, मध्य प्रदेश के दो, और पंजाब, उत्तर प्रदेश व बिहार से एक-एक आरोपी शामिल हैं

रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि आठ आरोपियों को कोलकाता और छह को गुवाहाटी से गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई 13 अप्रैल को गिरफ्तार किए गए निकिल वाधवानी के बयान के आधार पर की गई, जो आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा ले रहा था।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 67 मोबाइल फोन, 8 लैपटॉप, 4 राउटर, 94 एटीएम कार्ड, 15 सिम कार्ड, 32 बैंक पासबुक, 3 चेकबुक, 1 सिक्योरिटी कैमरा और 30 लाख रुपये के सट्टे के लेनदेन के रिकॉर्ड जब्त किए हैं।

आरोपी महादेव ऐप के पैनल्स – L95 LOTUS, LOTUS 651 और LOTUS 656 के जरिए सट्टा ले रहे थे। पूछताछ में पता चला कि इन पैनलों को 15 लाख से 25 लाख रुपये में खरीदा गया था। अब तक आरोपी 500 से ज्यादा बैंक खातों के जरिए करोड़ों का लेनदेन कर चुके हैं।

पुलिस ने 1,500 से अधिक बैंक खातों को फ्रीज़ करने के लिए संबंधित बैंकों को पत्र भेजे हैं। अब तक महादेव ऐप से जुड़े 17 सट्टेबाज़ी मामलों में 41 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *