रायपुर, 19 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर पूरे प्रदेश में चल रहे सुशासन तिहार ने अब जनता और प्रशासन के बीच सेतु का कार्य करना शुरू कर दिया है। रायगढ़ जिले में सुशासन तिहार के अंतर्गत आधार कार्ड, किसान किताब और मनरेगा जॉब कार्ड जैसी बुनियादी जरूरतों को त्वरित और पारदर्शी तरीके से हल किया जा रहा है।
गाँवों में लगे विशेष आधार कार्ड कैंप
रायगढ़ के विभिन्न ब्लॉकों में आधार कार्ड संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु विशेष कैंप आयोजित किए गए। ग्राम पंचायत दर्रामुड़ा निवासी अनुज कुमार निषाद के बेटे गौरव निषाद के आधार कार्ड में त्रुटि के कारण उसकी स्कूली पहचान (Aapaar ID) नहीं बन पा रही थी।
सुशासन तिहार के तहत किए गए आवेदन पर त्वरित कार्रवाई कर गौरव का आधार कार्ड सुधारा गया, जिससे अब उसकी पढ़ाई में कोई रुकावट नहीं आएगी। इस तरह कई अन्य ग्रामीणों के बच्चों के आधार कार्ड बनाए या सुधारे गए।

किसान किताब मिली घर बैठे
ग्राम कांटाहरदी के देवेन्द्र सिदार ने किसान किताब की द्वितीय प्रति हेतु आवेदन दिया था। प्रशासन ने उनके आवेदन पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए पटवारी को उनके घर भेजा, जिसने दस्तावेज जांचने के बाद किताब की प्रति उन्हें सौंप दी। देवेन्द्र सिदार ने इस पहल को शासन की संवेदनशीलता और पारदर्शिता का प्रतीक बताया।
जॉब कार्ड भी अब घर पर ही
डूमरपाली निवासी श्रीमती दिव्या साहू ने जब जॉब कार्ड के लिए आवेदन दिया, तो रोजगार सहायक खुद उनके घर पहुंचे और औपचारिकता पूरी कर हाथों-हाथ जॉब कार्ड सौंपा।
दिव्या ने भावुक होकर कहा, “अब समझ में आया कि सरकार सच में घर तक पहुँची है।”
इसी प्रकार छोटे मुड़पार की जानकी कुमारी पटैल और कुमारी भावना को भी उनके निवास पर जाकर मनरेगा कार्ड प्रदान किए गए।
सरकार की योजनाएं अब दरवाजे पर
सुशासन तिहार ने यह साबित कर दिया है कि शासन यदि इच्छाशक्ति दिखाए तो आम जनता की समस्याएं न केवल सुनी जा सकती हैं, बल्कि तुरंत हल भी की जा सकती हैं। रायगढ़ जिला प्रशासन की यह पहल जनता को सशक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हो रही है।
