शादी से पहले मातम में बदला माहौल: गाली-गलौज के विवाद में अधेड़ की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग (छत्तीसगढ़): दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर चोरहा गांव में एक अधेड़ की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। जिस घटना ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया, उसमें आरोपी कोई अजनबी नहीं, बल्कि गांव का ही निवासी जयदीप साहू निकला। शराब के नशे और गाली-गलौज के मामूली विवाद ने एक खुशियों से भरे शादी घर को मातम में बदल दिया।

क्या है पूरा मामला?

17-18 अप्रैल की रात भागवत मार्कंडेय के बेटे की शादी होनी थी, लेकिन शादी के एक दिन पहले ही भागवत मार्कंडेय की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। शादी की खुशियां देखते ही देखते चीख-पुकार में बदल गईं। परिजन तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हत्या का खुलासा ऐसे हुआ:

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू की और गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। एक फुटेज में एक युवक चाकू लेकर दौड़ता हुआ नजर आया। पहचान करने पर युवक की शिनाख्त जयदीप साहू के रूप में हुई। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया

हत्या की वजह:

पुलिस के अनुसार, घटना की रात जयदीप अपने दोस्त के साथ शराब के नशे में था। जब वह मृतक के घर के पास से गुजर रहा था, तभी मृतक ने उसे गाली देना शुरू कर दिया। आरोपी ने कई बार उसे गाली देने से मना किया, लेकिन जब मृतक नहीं माना, तो गुस्से में आकर जयदीप ने अपने घर से चाकू लाकर मृतक के गले पर वार कर दिया और मौके से फरार हो गया।

पुलिस का बयान:

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि “हत्या के आरोपी जयदीप साहू को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है। घटना गाली-गलौज और नशे की हालत में हुई बहस के कारण हुई।”

इस वारदात ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि छोटी-छोटी बातों पर गुस्से और हिंसा की प्रवृत्ति कितनी खतरनाक हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *