जामगांव (एम) में 110 एकड़ में बन रही वनोपज प्रसंस्करण इकाई का वन मंत्री ने किया निरीक्षण, ‘माँ के नाम पेड़’ लगाने की अपील

दुर्ग, 19 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ के वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड अंतर्गत ग्राम जामगांव (एम) में निर्माणाधीन केन्द्रीय वनोपज प्रसंस्करण इकाई का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सांसद श्री विजय बघेल, डीएफओ श्री चंद्रशेखर परदेशी, एसडीएम श्री लवकेश ध्रुव, जनपद पंचायत प्रतिनिधि एवं अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

करीब 23 करोड़ रुपए की लागत से विकसित की जा रही यह इकाई 110 एकड़ क्षेत्र में तैयार हो रही है, जिसका उद्देश्य लघु वनोपजों के वैज्ञानिक तरीके से प्रसंस्करण कर स्थानीय लोगों को रोजगार और आर्थिक सशक्तिकरण से जोड़ना है।

वन मंत्री श्री कश्यप ने इस अवसर पर निर्माणाधीन इकाई के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया। उन्होंने गोदामों में भंडारित वनोपज, मिलेट्स फसलों की स्थिति, प्रसंस्करण प्रक्रिया, और तैयार उत्पादों के वितरण की योजना की जानकारी ली।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य को शीघ्रता और गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें ताकि स्थानीय लोगों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके।

“माँ के नाम पर पेड़ लगाओ” अभियान की अपील

वन मंत्री ने इकाई परिसर का निरीक्षण करते हुए उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे लोगों को प्रेरित करें कि हर व्यक्ति अपनी माँ के नाम पर एक पौधा जरूर रोपे। यह पहल पर्यावरण संरक्षण के साथ भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक बनेगी।

इस अवसर पर वन मंत्री ने कहा, “यह प्रसंस्करण इकाई ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने वाली साबित होगी। इसका लाभ महिलाओं, स्वरोजगार से जुड़े समूहों और वनवासियों को मिलेगा।”

वन विभाग और स्थानीय प्रशासन की यह संयुक्त पहल प्राकृतिक संसाधनों का सतत दोहन और आर्थिक सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण बनती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *