दिल्ली की ‘लेडी डॉन’ जिक्ऱा ने ली भाई के बदले की खौफनाक साज़िश, 17 साल के युवक की चाकुओं से हत्या

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय युवक कुणाल की निर्मम हत्या के मामले में एक महिला गैंगस्टर “लेडी डॉन” उर्फ़ जिक्ऱा और उसके भाई साहिल को मुख्य आरोपी माना जा रहा है। यह घटना गुरुवार को हुई जब कुणाल खाना लेने बाहर गया था, लेकिन कुछ ही देर में उसे चाकू मार दिया गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार, जिक्ऱा हाल ही में हथियार अधिनियम के तहत जेल से रिहा हुई थी और वह अपने भाई पर हुए हमले का बदला लेने के लिए यह साजिश रच रही थी। बताया जा रहा है कि कुणाल से ‘लाला’ नामक व्यक्ति की जानकारी मांगी गई थी, जिसने कथित तौर पर जिक्ऱा के भाई साहिल को पीटा था। जब कुणाल ने कोई जानकारी नहीं दी, तो जिक्ऱा और उसके साथियों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।

जिक्ऱा सीलमपुर की ही रहने वाली है और अपने साथ हमेशा हथियार रखती है। वह कभी कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया की बाउंसर भी रह चुकी है। जोया के जेल जाने के बाद जिक्ऱा खुद का गैंग बनाने की कोशिश कर रही थी।

इस हत्या के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है और लोगों ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया। बैनरों पर लिखा था, “मोदीजी मदद करो, योगी मॉडल चाहिए।” पुलिस ने इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है और आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा, “मैंने पुलिस कमिश्नर से बात की है, पुलिस आरोपी के पीछे है और जल्द ही गिरफ्तारी होगी।”

हालांकि, कुणाल की मां का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों को जानबूझकर फरार होने दिया। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके बेटे का इलाज करने वाले डॉक्टर को भी धमकाया गया।

यह मामला दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है, और आम जनता न्याय की गुहार लगा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *