दुर्ग, 19 अप्रैल 2025। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड के ग्राम पंचायत चुनकट्टा में आज ‘मोर दुवार सायं सरकार’ कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ श्री बजरंग दुबे ने स्वयं पहुंचकर ग्रामीणों के आवासों का सर्वेक्षण किया और हितग्राहियों को नए आशियाने के लिए शुभकामनाएं दीं।
कलेक्टर ने श्री अश्वनी और श्री नागेश को आवास स्वीकृति पर बधाई देते हुए उन्हें मिठाई और श्रीफल भेंट किया। उन्होंने ग्राम पंचायत चुनकट्टा में चल रहे विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा भी की।

भूमिपूजन और निरीक्षण
कलेक्टर श्री सिंह ने श्री पवित्र कुमार कोशले को आवास स्वीकृति पर बधाई देते हुए उनके आवास का भूमिपूजन किया और नोडल अधिकारी को निर्धारित समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त श्रीमती कवली ठाकुर के प्रगतिरत आवास का निरीक्षण कर शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश सचिव व नोडल अधिकारी को दिए गए।
पूर्ण हो चुके आवास की श्रेणी में श्रीमती सुलोचना को उनके नए घर की शुभकामनाएं दी गईं।
जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ग्रामीणों से सीधा संवाद
इस अवसर पर जनपद पंचायत पाटन की अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति नायक, जनपद सदस्य श्रीमती चन्द्रिका कलिहारी, सांसद प्रतिनिधि श्री राजेश चंद्राकर, सरपंच, उपसरपंच, पंचगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
ग्रामीणों ने इस त्वरित कार्रवाई और सरकारी योजनाओं के घर-घर तक पहुंचने पर राज्य सरकार व जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
यह कार्यक्रम शासन की जनसेवा प्रतिबद्धता और पारदर्शिता की मिसाल बनकर उभरा है, जिससे ग्रामीणों में आत्मविश्वास और विकास की नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
