मुर्शिदाबाद हिंसा पर राज्यपाल सीवी आनंद बोस का बड़ा बयान: “यह बर्बरता थी, दोबारा न हो ऐसी घटनाएं”

मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मुर्शिदाबाद जिले में हाल ही में हुई हिंसा को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे “मानवता का पतन” और “निर्मम बर्बरता” करार दिया। शनिवार को राज्यपाल बोस ने धूलियन का दौरा कर हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात की और कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होनी चाहिए।

राज्यपाल ने कहा, “जो हमने ज़मीनी स्तर पर देखा, वह विकृत मानव स्वभाव का घिनौना प्रदर्शन था। यह हिंसा सिर्फ़ तोड़फोड़ नहीं बल्कि बर्बरता थी। हमें दोबारा ऐसी स्थिति नहीं बनने देनी चाहिए। लोगों में डर और घबराहट है… हमें वहां सामान्य स्थिति बहाल करनी होगी और भरोसा दिलाना होगा कि कोई है जो उनकी सुरक्षा करेगा।”

राज्यपाल ने हरोगोबिंदो दास और उनके बेटे चंदन दास के परिवार से मुलाकात की, जिनकी घर में चाकू के कई वारों से हत्या कर दी गई थी। ये हत्या वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा के दौरान हुई।

घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जफराबाद के बेटबोना में सड़क जाम कर राज्यपाल से मिलने की मांग की। राज्यपाल, जो पहले ही जा चुके थे, बाद में वापस लौटे और ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें शांत किया। पुलिस के अनुसार इस हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 274 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

राज्यपाल ने कहा, “राज्य और केंद्र सरकार के संपर्क में रहना मेरा कर्तव्य है और मैं उसे निभा रहा हूं। पुलिस और प्रशासन की मदद से फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन लोगों के दिलों में जो जख्म बने हैं, उन्हें भरने में समय लगेगा।”

इसी बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष विजया रहाटकर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने भी पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने महिलाओं की आपबीती सुनकर गहरी संवेदना जताई और केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने राज्यपाल, एनसीडब्ल्यू और एनएचआरसी की विज़िट पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि ये दौरे राजनीतिक हैं और स्थिति को और भड़काने की कोशिश हैं। सांसद सौगत रॉय ने कहा, “मुख्यमंत्री ने जब राज्यपाल से दौरा टालने का अनुरोध किया था, तब उन्हें मानना चाहिए था। ये दौरे बीजेपी को फायदा पहुंचाने और अशांति फैलाने की कोशिश हैं।”

इसके जवाब में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति के तहत दोषियों को बचा रही है और ये दौरे सच्चाई को उजागर करने में मदद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *