नई दिल्ली।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डीपीआईएएफ (DPIAF) द्वारा आयोजित “भारत गौरव आईकॉनिक अवार्ड 2025” का भव्य आयोजन नई दिल्ली के लोधी रोड स्थित आंध्र एसोसिएशन ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। यह आयोजन देश-विदेश की उन हस्तियों के सम्मान में किया गया, जिन्होंने अपने कार्यों से भारत को गौरवान्वित किया है।
डीपीआईएएफ के संस्थापक कल्याणजी जाना के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके बाद देश के विभिन्न क्षेत्रों जैसे धार्मिक, सामाजिक, शैक्षिक, राजनैतिक और प्रशासनिक क्षेत्रों से जुड़ी जानी-मानी हस्तियों को “भारत गौरव आईकॉनिक अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे वरिष्ठ पत्रकार और उत्तर प्रदेश सरकार से सम्मानित विपुल जैन (बागपत) ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा,
“डीपीआईएएफ देश की छिपी हुई प्रतिभाओं को पहचान दिलाकर उन्हें सम्मानित कर एक मिसाल कायम कर रहा है। यह सिर्फ एक पुरस्कार नहीं, बल्कि देशहित में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एक प्रेरणा है।”
इस अवसर पर उपस्थित केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक, धर्मगुरु और प्रशासनिक अधिकारियों सहित सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सभी वक्ताओं ने डीपीआईएएफ की इस पहल को एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए इसके कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की।
कल्याणजी जाना ने अपने संबोधन में कहा कि,
“हमारा उद्देश्य देश की असली प्रतिभाओं को मंच देना है, जिससे वे और अधिक प्रेरित होकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।”
कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी गणमान्य अतिथियों, पुरस्कार विजेताओं और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।
