कुम्हारी की आरा मिल में कहुवा काष्ठ का संग्रहण व चिरान की शिकायत पर वन विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है। विभाग ने जांच पश्चात आरा मिल को सील कर दिया है। आरा मिल से 58 नग गीले कहुआ को गोला व चिरान पाया गया जो कि कुल 3.447 घ. मी. व चिरान 15 नग 0.165 घ.मी. बरामद की गई है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। वनमण्डल अधिकारी के. आर. बढाई व उप वनमण्डल अधिकारी अभय पाण्डेय के निर्देशानुसार धमधा वन परिक्षेत्र अधिकारी एम. सी. डाहिरे ने कुम्हारी जी.ई. रोड स्थित कुसुम चतुर्वेदी की आरा मशीन में अवैध कहुआ काष्ठ का संग्रहण कर चिरान के शिकायत पर आरा मशीन सील कर दिया है। जांच करने पर 58 नग गीले कहुआ को गोला व चिरान पाया गया जो कि कुल 3.447 घ. मी. व चिरान 15 नग जो कि 0.165 घ.मी. पाया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरा मशीन के संचालक हरीश शुक्ला ने पूछताछ करने पर किसी भी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत न कर सके। इस कारण वनमण्डल अधिकारी द्वारा आरा मशीन में ताला लगाकर सील बंद किया गया। वनमण्डल अधिकारी द्वारा आरा मशीन संचालक के विरूद्ध वन छत्तीसगढ़ काष्ठ चिरान अधिनियम 1984 की धारा 8 व 9 के तहत आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।