रायपुर (छत्तीसगढ़)। राज्य में बढ़ते साइबर क्राम पर रोकथाम लगाने और अपराधों में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य की भूमिका पर पुलिस विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया है। यह विशेष जागरूकता कार्यशाला चंदखुरी स्थित राज्य पुलिस अकादमी में 3 से 7 मार्च तक आयोजित की गई है। इस 5 दिवसीय साइबर क्राइम अवेयरनेस कार्यशाला का मंगलवार को उद्घाटन एडीजी ट्रेनिंग अशोक जुनेजा द्वारा किया गया। कार्यशाला से प्रदेश के पांचों रेंज के 27 अधिकारी लाभान्वित होंगे।
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए एडीजी ट्रेनिंग अशोक जुनेजा ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (आईटी एक्ट) के मुख्य प्रावधानों की जानकारी एवं साइबर अपराध में इंटरनेट द्वारा कम्प्यूटर और मोबाइल के उपयोग के संबंध में जानकारी प्रदान की। इस कार्यशाला के प्रथम दिन साइबर एक्सपर्ट मोनाली गुहा द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सूचना संकलन, परिदृश्य विश्लेषण के संबंध में तथा पुलिस मुख्यालय साइबर सेल निरीक्षक निशीथ अग्रवाल द्वारा अपराध प्रबंधन के दृश्य, निरीक्षण, डाक्यूमेंटेशन तथा एसओसी प्राप्त करने के संबंध में प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी गई। डीएसपी कवि गुप्ता, सीएपीटी भोपाल कुलदीप वर्मा, साइबर एक्सपर्ट आयुश गुहा, सीएसपी अभिषेक माहेश्वरी को इस कार्यशाला में व्याख्यान देने हेतु आमंत्रित किया गया है।
कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर अकादमी के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संगीता पीटर्स, सचिन्द्र चौबे, उप पुलिस अधीक्षक रूपा खेस, एडीपीओ सोहन साहू, संतोष रॉय सहित अकादमी के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।