डीएमएफ मद का स्वास्थ्य, शिक्षा, सुपोषण पर होगा उपयोग, कलेक्टर ने दिए निर्देश, अधिकारियों से मांगे सुझाव

डीएमएफ मद से किए जाने के लिए प्रस्ताव भी भेजने के निर्देश दुर्ग कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए और उनसे सुझाव भी लिये है। कलेक्टर ने कहा कि डीएमएफ के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा, सुपोषण आदि के संबंध में कार्य प्रस्तावित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हेल्थ में सीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार से संबंधित, चिकित्सकों की भर्ती आदि से संबंधित तथा हेल्थ में नवाचार के संबंध में प्रस्ताव रखे जाएंगे।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। बैठक में कहा गया कि शिक्षा के क्षेत्र में गूड पेरेंटिंग से संबंधित पहलुओं की कार्ययोजना का प्रस्ताव रखा जाएगा। इसके माध्यम से अभिभावकों की काउंसिलिंग होगी ताकि वे अपने बच्चों के भविष्य को गढऩे में और भी प्रभावी भूमिका निभा सके। प्ले काड्र्स, बुक और अनेक माध्यमों से अभिभावकों को गूड पेरेन्टिंग से संबंधित पहलुओं के बारे में बताया जाएगा। नशामुक्ति केंद्र से संबंधित एक प्रस्ताव भी बैठक में रखा जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि टैंकर मुक्त जिला बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री के निर्देश पर काम किया जा रहा है। इस संबंध में आवश्यकता पडऩे पर डीएमएफ से संबंधित प्रस्ताव भी रखे जा सकते हैं, क्योंकि पेयजल आपूर्ति सबसे अहम कार्य है।

You cannot copy content of this page