पेंसिल विवाद को लेकर भिड़ी दो बच्चियों की माताएं, पुलिस ने दर्ज किया जुर्म

स्कूल में एक बच्चीं द्वारा अपनी सहेली से पेंसिल ले लिए जाने से उपजा विवाद इतना बढ़ गया कि दो बच्चियों की माताएं आपस में भिड़ गई। एक बच्ची के माता पिता ने दूसरी बच्ची की मां की पिटाई कर दी। मामले की शिकायत के आधर पर पुलिस ने आरोपी दंपत्ति के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला भट्टी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2 इंग्लिश मिडियिन स्कूल का है। इस स्कूल में सेक्टर 2 निवासी शशिकला पांडेय की पुत्री महक कक्षा 2 में पढ़ती है। 27 जनवरी को महक ने अपनी मां शशिकला को बताया कि उसकी सहेली दिव्या ने उसकी पेंसिल रख ली है। जिस पर शशिकला ने दिव्या से महक की पेंसिल वाप ले ली। इसी बात को लेकर मंगलवार की दोपहर जब शशिकला अपनी बच्चीं महक को लेने स्कूल गई तो, दिव्या के माता पिता ने अपनी बच्चीं को मारने का आरोप लगा कर विवाद करना प्रारंभ कर दिया। इस दौरान गाली गलौच कर मारपीट भी की और जान से मारने की धमकी दे दी। इस घटना कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने दिव्या के माता पिता के खिलाफ दफ 294, 323, 506 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।