दुर्ग (छत्तीसगढ़)। ट्विन सिटी के बहुप्रतिक्षित अभिषेक मिश्रा हत्याकांड पर मंगलवार को फिर से फैसला सुनाने की तिथि टल गई। जिला अधिवक्ता संघ द्वारा पिछले सप्ताह की गई हड़ताल को इसका कारण माना जा रहा है। हड़ताल के कारण न्यायालयीन कार्य प्रभावित होने और व्यवस्था बनाने में जिला न्यायाधीश व्यस्तता के कारण प्रकरण का अवलोकन नहीं कर पाए थे। जिसके कारण फैसले की तिथि को आगे बढ़ाया गया है। अब इस मामले पर जिला सत्र न्यायाधीश जीके मिश्रा की अदालत में 14 फरवरी को फैसला सुनाया जाएगा।
गंगाजली एज्यूकेशन सोसायटी के डायरेक्टर अभिषेक मिश्रा की हत्या का मामला पिछले 4 वर्ष से अदालत में विचाराधीन है। मामले के सभी पक्षों की गवाही के साथ सरकारी व बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं के बीच जिरह भी हो गई है। जिसके बाद फैसला सुनाए जाने की तिथि 13 जनवरी निर्धारित की गई थी। निर्धारित तिथि को जिला न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण तिथि 28 जनवरी निर्धारित की गई थी।