वकील से मारपीट, 20 दिन बाद अधिवक्ता संघ सचिव सहित एक दर्जन वकीलों के खिलाफ जुर्म दर्ज

कोर्ट परिसर में वकील के साथ मारपीट किए जाने के 20 दिन पुराने मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध किया गया है। 7 जनवरी को हुई इस मारपीट की शिकायत घटना के 11 दिन बाद 18 जनवरी को पुलिस में की गई। इस मामले में जिला अधिवक्ता संघ के सचिव के साथ 12 अधिवक्ताओं के खिलाफ दफा 147, 294, 325 तथा 506 का जुर्म दर्ज किया गया है। फिलहाल अभी तक किसी अधिवक्ता की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं अधिवक्ताओं का एक बड़ा धड़ा पिटाई का शिकार हुए अधिवक्ता के खिलाफ की गई शिकायत पर कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहा है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला 7 जनवरी का है। पीडि़त अधिवक्ता श्रीराम शुक्ला ने अपनी शिकायत में बताया था कि घटना दिन की दोपहर को उन्हें अधिवक्ता संघ के सचिव रविशंकर सिहं द्वारा फोन कर संघ के कार्यालय में बुलाया गया था। जहां सोशल मिडिया पर श्रीराम द्वारा लिखे गए विचार पर आपत्ति जताते हुए अधिवक्ता रविशंकर सिंह, मनोज मिश्रा, रजनीश श्रीवास्तव, रविश राजपूत, नीरज सिंह राठौर, शैलेश मिश्रा, सुधीर पाण्डेय, प्रकाश ढंढोरे, आलोक सारस्वत आदि ने गालीगलौच करते हुए मारपीट की। सादे कागज पर जबरिया माफीनामा लिखवाया गया। इनके अलावा महिला अधिवक्ता गौरी चक्रवर्ती ने भी कार्यालय के अंदर हाथ से सिर पर मारा और किसी भी महिला से रिपोर्ट लिखवाकर जेल के अंदर सडा देने की धमकी दी। जिसके बाद उन्हें मारपीट करते हुए न्यायालय परिसर में घुमाया गया। न्यायालय बिल्डिंग के बाहर पोस्ट आफिस के पास अधिवक्ता शैलेश मिश्रा, रामनारायण, रशनीश श्रीवास्तव, राकेश दुबे, नीरज सिंह राठौर द्वारा फिर से मारपीट की गई। मारपीट की इस घटना में श्रीराम शुक्ला के सिर, आंख, चेहरे, पीठ पर चोटें आई थी। मारपीट की इस घटना की शिकायत 18 जनवरी को पुलिस में की गई थी।
मारपीट का बनाया विडियों
पीडि़तअधिवक्ता श्रीराम शुक्ला ने पुलिस को बताया कि आरोपी अधिवक्ताओं द्वारा मारपीट की इस घटना का विडियों भी बनाया गया था। इस विडियों को अधिवक्ताओं द्वारा वायरल किए जाने का आरोप भी शिकायत में लगाया गया है।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ जुर्म
अधिवक्ता से साथ मारपीट के इस मामले में पुलिस द्वारा कुल 12 अधिवक्ताओं के खिलाफ दफा 147, 294, 325 तथा 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इन अधिवक्ताओं में रविशंकर सिंह, मनोज मिश्रा, रजनीश श्रीवास्तव, रविश राजपूत, नीरज सिंह राठौर, शैलेश मिश्रा, सुधीर पाण्डेय, प्रकाश ढंढोरे, आलोक सारस्वत, रामनारायण केशरवानी, राकेश दुबे, गौरी चक्रवर्ती शामिल है।