भिलाई (छत्तीसगढ़)। विवाद व मारपीट कर रहे बदमाशों को रोकना पुलिस जवान को काफी मंहगा पड़ा। बदमाशों ने जवान पल चाकू से हमला कर दिया। जिससे जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान को गंभीर स्थिति में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मामले के आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
घटना जुनवानी स्थित सूर्या माल के पास की है। रविवार देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि दो गुट आपस में मारपीट कर रहे हैं। मौके पर पुलिस के पहुंचने पर युवक मौके से भाग गए। कुछ दूर जाकर सूर्या रेसिडेंसी के पास फिर से झगड़ा करने लगे। पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो युवकों ने कांस्टेबल सविंदर सिंह पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे कांस्टेबल के पेट व कमर के पास गंभीर जख्म हो गया। घायल को अस्पताल रवाना किया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी वीरू सोनकर (25 साल) निवासी कैम्प 01, के. हेमंत उर्फ एमन ( तेलगू ) (24 वर्ष) निवासी रामनगर, प्रवीण उर्फ पाडू ( उडिया ) (33 वर्ष) निवासी सेक्टर 04 भिलाई, दीपक सिंग (19 वर्ष) सडक नं .02 स्मृतिनगर को मौके से लाठी डण्डा तथा धार धार चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं आरोपी कालू खान एवं जगदीश गौड को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पहचान कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ दफा 147, 148, 149, 186, 353, 332, 307 के तहत पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है।

