छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ यूपी पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, कोविड मापदंडों का उल्लंघन का आरोप

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व अन्य के खिलाफ यूपी पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई। यह प्राथमिकी गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान कोविड मापदंडों का उल्लंघन किए जाने के आरोप में दर्ज की गई है। फिलहाल इस संबंध में सीएम बघेल की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

बता दें की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के पक्ष में नोएडा में ‘डोर-टू-डोर कैंपेन’ किया था। चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कोविड नियमों की गाइडलाइन का पालन नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस ने यह कार्रवाई की है।