हिमालय कांप्लेक्स में हुई चोरी का खुलासा, बच्चों की मदद से दिया गया था वारदात को अंजाम

भिलाई (छत्तीसगढ़)। ट्विन सिटी के हिमालय कांप्लेक्स में संचालित किराना दुकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा सुपेला पुलिस ने कर लिया है। इस मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी छोटे व नाबालिग बच्चों को गिरोह में शामिल कर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। मामले में मुख्य आरोपी के साथ दो नाबालिगों को पकड़ा गया है। जिनसे चोरी की गई रकम से खरीदे गए सामानों को जब्त कर लिया गया है।

घटना 15 अगस्त की है। किराना दुकान के छोटे से छेद से प्रवेश कर 80 हजार रु. की नगदी रकम चुरा ली गई थी। जिसकी शिकायत दुकान संचालक ने पुलिस में की थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पड़ताल शुरु की और पुराने शातिर चोर शेख समीर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पुछताछ में समीर ने खुलासा किया कि उसने दो नाबालिगों की मदद से इस घटना को अंजाम दिया थौ और चोरी की गई रकम को आपस में बांट लिया था। हिस्से में आई रकम से एक अपचारी बालक ने 25 हजार रु. की कीमत से एक स्कूटी खरीद ली थी। वहीं दूसरे ने 12 हजार रु. की कीमत का मोबाइल फोन खरीद लिया था। जबकि तीसरे पांच हजार रु. की रकम से नए कपड़े खरीदे। आरोपियों के कब्जें से 13 हजार 800 रु. की नगदी रकम जब्त कर उनके खिलाफ दफा 457, 380 के तहत कार्रवाई की गई है। इस मामले का खुलासा करने में सुपेला टीआई सुरेश धु्रव के नेतृत्व में एएसआई आरके दीवान, हेड कांस्टेबल राजेश सिंह, कांस्टेबल रवि, विशाल, त्रिलोक भाटी, विकास तिवारी, डिकेश बंछोर का विशेष योगदान रहा।