पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर एनएसयूआई ने लगाया शिविर, किया 10 यूनिट रक्तदान

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी के जयंती के अवसर पर 20 अगस्त को एनएसयूआई संगठन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों के लिए लगभग 10 यूनिट रक्त का दान किया गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, छत्तीसगढ़ प्रभारी विशाल चौधरी तथा प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर दुर्ग जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सोनू साहू के मार्गदर्शन में यह शिविर दुर्ग जिला शासकीय अस्पताल में लगाया गया था।

पूर्व प्रधानमंत्री के जयंती पर उनका स्मरण करते हुए बताया गया कि राजीव गांधी द्वारा महिलाओं व देश में दलितों,पिछड़ो के उत्थान के लिए संविधान के 73वें, 74वें संशोधन द्वारा पंचायती राज व्यवस्था करना चाहते थे, लेकिन तब भाजपा नेताओं ने उसका विरोध कर उसको रूकवा दिया था, लेकिन 24 अप्रैल 1993 में कांग्रेस सरकार ने इस को संसद से पास कराकर पूरे देश मे लागू कर दिया था।
आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा राजीव ने सबसे युवा प्रधानमंत्री के रूप में देश की बागडोर संभाली और अपनी नवोन्मेषी सोच से भारत में सूचना क्रांति लाकर देश को एक नई गति और दिशा दी। उनकी दूरदर्शी युवा सोच का परिणाम है कि हम आज ई-प्रशासन का वर्तमान स्वरूप और शासकीय कामकाज में पारदर्शिता देख पा रहे हैं। सूचना प्रौद्योगिकी की शुरूआत कर देश में भारत संचार नेटवर्क और कम्प्यूटर क्रांति लाकर वर्तमान के डिजिटल इंडिया की नींव उनके कार्यकाल में ही रख दी गई थी। राजीव ने पंचायती राज संस्थाओं और नगरीय निकायों को भी अधिक अधिकार देकर देश की नींव मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने मतदान की आयु 21 से कम कर 18 वर्ष में ही युवाओं को मत देने का अधिकार दिलाया। विज्ञान और तकनीकी को बढ़ावा देकर उन्होंने देश में उद्योगों के लिए रास्ते खोले।
इस शिविर में हरीश देवांगन, रवी साहू, अभय दुबे के नेतृत्व में विकास साहू, सोनू यादव, रूस्तम, मोहित राजपूत, राहुल यादव, देवेश राजपूत, राज देवांगन सहित अन्य ने ब्लड डोनेट किया।