मध्य प्रदेश से तस्करी कर लाई गई 3 लाख की अवैध शराब बरामद, वाहन जब्त, 2 गिरफ्तार

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। आबकारी विभाग द्वारा शुक्रवार की रात मध्यप्रदेश से तस्करी कर लाई गई अवैध 61 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। अवैध शराब का परिवहन करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर लिया गया है।
मामला भिलाई क्षेत्र का है। आबकारी विभाग को शराब का अवैध परिवहन कर भिलाई लाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहन को कब्जे में लिया गया। तलाशी के दौरान वाहन में रखी 61 पेटियां अंग्रेजी शराब की बरामद की गई। शराब को जब्त कर अवैध परिवहन करने के आरोप में भिलाई निवासी दुर्जन बाघ और सोनी साहू को गिरफ्त में ले लिया गया। बरामद शराब मध्यप्रदेश निर्मित है। जिसकी कीमत तीन लाख रुपये बताई गई। मामले में आबकारी विभाग द्वारा आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 32(2), 59(क) एवं 36 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक दीपक कुमार ठाकुर, मनराखन नेताम, मुख्य आरक्षक नेतराम राजपूत, दयालाल साहू, आरक्षक देवी लाल तिवारी, सरजू राम राजवाडे, रोशन लाल बंजारे, जागेश्वर सिंह दाऊ, विवेक श्रीवास्तव, महेंद्र नाग सहित वाहन चालक वासु शामिल थे।