बाइक स्टंट में युवक की गई जान, परिजनों ने मौत पर जताया संदेह

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। बाइक रेसिंग और स्टंट दिखानेे के चलते एक युवक की मौत हो गई। घटना गुरुवार दोपहर की है। गुरुवार की दोपहर बाफना टोल प्लाजा के पास बायपास पर कुछ युवक बाइक पर रेसिंग कर रहे थे, उनके द्वारा बाइक पर स्टंट भी किया जा रहा था। इसी दौरान अंबेडकर नगर (उरला) निवासी अतुल देवांगन (18 वर्ष) की बाइक अनियंत्रित हो गई और काफी दूर तक सड़क पर घिसटने के कारण अतुल गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए स्पर्श हास्पिटल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मोहन नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में ले लिया है।

परिजनों ने जताया संदेह
मृतक अतुल के शरीर पर आई चोटों को देख कर उसके परिजनों ने अतुल की मौत पर संहेद जाहिर किया है। परिजन मौत का कारण दुर्घटना न मानकर इसे साजिश निरुपित कर रहे है। इस संबंध में सीएसपी विवेक शुक्ला से मुलाकत उन्होंने शक भी जाहिर किया है। जिस पर सीएसपी ने मामले की गंभीरता से जांच किए जाने का आश्वासन परिजनों को दिया है।