दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना वायरस के संक्रमण से रोक थाम के लिए जिला अदालत में सभी अदालतों की 31 मार्च तक की सुनवाई तिथि लगभग एक के लिए स्थगित कर दी गई है। जिला न्यायाधीश द्वारा यह निर्देश हाईकोर्ट द्वारा जारी आदेश के तहत जारी किया गया है। निर्देश के चलते शुक्रवार को किसी भी अदालत में किसी भी प्रकरण की सुनवाई नहीं की गई।
जारी निर्देश के अनुसार प्रकरणों की सुनवाई आज 20 मार्च से प्रभावित हुई है। आज की सुनवाई तिथि को 20 अप्रैल को निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार 23 मार्च की 21 अप्रैल को, 24 मार्च की 22 अप्रैल को, 25 मार्च की 23 अप्रैल को, 26 मार्च की 24 अप्रैल को, 27 मार्च की 25 अप्रैल को, 28 मार्च की 27 अप्रैल को, 30 मार्च की 28 अप्रैल को तथा 31 मार्च की 29 अप्रैल को सुनवाई तिथि निर्धारित की गई है। 20 से 31 मार्च तक की अवधि में धारा 164 के कथन, स्टे संबंधी आवेदन अत्यावश्यक मामले ही सुनवाई के लिए ग्रहण किए जाएगें।