देवी-देवताओं के जेवरात पर करता था हाथ साफ, पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर चोर

मंदिरों में देवी देवताओं के जेवरात पर हाथ साफ करने वाला शातिर चोर पुलिस की सपड़ में आया है। आरोपी शहर के सर्राफा बाजार में चोरी के इन जेवरातों को बेंचने की फिराक में घूम रहा था। इसी दौरान सूचना का आधार पर पुलिस की सपड़ में आ गया। आरोपी के कब्जे से लगभग 67 हजार 900 रु. के चोरी के जेवरात बरामद किए गए है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शातिर चोर को रकडऩे में नगर कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी राजनांदगांव के ग्राम गेंदा टोला निवासी संतोष गुप्ता (36 वर्ष) है। पुलिस को सूचना मिली थी कि दुर्ग के सर्राफा बाजार में एक युवक जेवरातों को बेंचने की फिराक में घूम रहा है। आरोपी को कब्जें में लेकर पूछताछ किए जाने पर उसने अपने पास मौजूद जेवरात चोरी के होने की जानकारी दी। उसने खुलासा किया कि इन जेवरात को अंबागढ़ के दंतेश्वरी मंदिर, गंडई के मां नर्मदा मंदिर तथा छुरिया के मंदिर से चुराया है। जेवरात में देवी देवताओं पर लगाया जाने वाला छत्र, करधन, पॉजेब, सूता आदि शामिल है। पुलिस ने आरोपी संतोष गुप्ता के खिलाफ जाफौ 41(1)(4), 457, 380 के तहत कार्रवाई की है।

You cannot copy content of this page