रंग पंचमी, राजस्थानी फाग गीतों के साथ खेली गई फूलों की होली, श्री सत्तीचौरा मंदिर समिति का आयोजन

रंगपंचमी के अवसर पर गंजपारा स्थित श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर, में राजस्थानी फाग गीतों के साथ फूलों की होली खेली गई। मथुरा वृंदावन की तर्ज पर पूरे एक सप्ताह होली उत्सव मनाया गया। फूलों की होली के साथ साथ राजस्थानी, छत्तीसगढ़ी फाग गीतों के साथ सुंदर एवं मधुर गीतों की प्रस्तुति दी गई।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मंदिर समिति के बंटी शर्मा ने बताया कि होली के प्रथम दिवस सत्तीचौरा में कण्डो एवं कपूर की होली जलायी गयी, होली के दूसरे दिवस गुलाल को होली खेली गयी, तीसरे दिवस भाई दूज उत्सव का आयोजन किया गया, चौथे दिवस सभी गंजपारा वासी एक दूसरे के घर जाकर एक दूसरे को होली की बधाई दिए, होली के अंतिम दिवस रंगपंचमी के अवसर पर माँ दुर्गा मंदिर परिसर में राजस्थानी गीतों के साथ खेली गयी फूलों की होली खेली।
फूलों की होली में महेश टावरी, मनोज भूतड़ा, दीपक चावड़ा, राजेश शर्मा, कुलेश्वर साहू, ओमप्रकाश टावरी, निर्मल शर्मा, शिशु शुक्ला, सुरेश गुप्ता, मनोज टावरी, प्रकाश कश्यप, सोनल सेन, सरिता शर्मा, ममता टावरी, शोभा खंडेलवाल, अनिता अग्रवाल, चंचल शर्मा, प्रतिभा पुरोहित, ममता अग्रवाल, भारती यादव, सुमन शर्मा, सिंधु गुप्ता, तारणी ढीमर, सुमन अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, सुनीता शर्मा, मेघा गुप्ता, प्रशान्त कश्यप, सोनल सेन, आशीष कश्यप, आकाश कुमार, मोहित पुरोहित, चिंटू शर्मा, शिवम सेन आदि शामिल रहे।