प्रेम का इजहार कर युवती से की अश्लीलता, विरोध पर दी जान से मारने की धमकी, जुर्म दर्ज

युवती के साथ बुरी नीयत से छेडख़ानी करने के आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा जुर्म दर्ज किया गया है। आरोपी पिछले 2-3 साल से युवती के साथ छेडख़ानी कर रहा था। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे रहा था। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दफा 354, 354(घ), 506 के तहत अपराध पंजीबद्द कर आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। आरोपी रोशन (20 वर्ष) अपने मोहल्ले की 19 वर्षीय युवती के साथ पिछले 2-3 साल से छेडख़ानी कर रही थी। जिसे युवती नजर अंदाज कर रही थी। पिछली 12 मार्च को रोशन ने युवती को रास्ते में रोक लिया और प्रेम का इजहार कर बुरी नीयत से उसके हाथ-बांह पकडने लगा। विरोध करने पर उसे ब्लैड से मारने की धमकी दी। किसी प्रकार से युवती आरोपी के चुंगल से छूट कर घर पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में की गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी रोशन के खिलाफ दफा 354, 354(घ), 506 के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी है।