विधायक वोरा की हिदायत, कहा निगम के बजट में न हो आंकड़ों की बाजीगिरी

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। विधायक अरुण वोरा ने निगम अधिकारियों को हिदायत दी है कि नगर निगम द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले बजट में आंकड़ों की बाजीगिरी ने हो। उन्होंने निगम अधिकारियों के साथ शहर विकास की समीक्षा करते हुए कहा कि पिछले 20 वर्षो से बजट में भारी भरकम आंकड़े प्रस्तुत कर वास्तविक व मूलभूत कार्य के लिये जनता में भटकाव की स्थिति बनी रहती थी, जो अब न हो।

बैठक में विधायक ने महापौर धीरज बाकलीवाल व लोक निर्माण प्रभारी अब्दुल गनी के साथ आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, कार्यपालन अभियंता मोहन पूरी गोस्वामी एवं राजेश पांडेय से आचार संहिता के पूर्व शासन से स्वीकृत कराये गए साढ़े ग्यारह करोड़ रूपये व सासंद व विधायक निधि के चार करोड़ के कार्य प्रगति की जानकारी मांगी। अधिकारियों ने बताया कि 42 कार्य प्रगति पर व 20 कार्य अप्रारंभ हैं तथा 57 कार्य पूर्णता की ओर है। पुलगांव नाला डायवर्सन को शासन में निविदा प्राप्त कर रेट नेगोशिएसन के लिए भेजे जाने व शिवनाथ नदी पर सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया प्रारंभ है। ग्रीष्म ऋतु के पूर्व जल संकट को ध्यान देते हुये अमृत मिशन में 315 किमी पाइप लाइन विस्तार व 75 करोड़ रूपये भुगतान तथा शंकर नाला कार्य का प्रारंभ व मल्टीलेवल पार्किग के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र तथा आवास योजना निर्माण की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी। विधायक वोरा ने जनप्रतिनिधियों व जनता से मिले बजट सुझाव को प्राथमिकता से सम्मिलित करने तथा दादा दादी पार्क व गौरव पथ संधारण के साथ ही तालाबों की सफाई पर विषेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि सिंधिया नगर, पुजारी तालाब, पुलगांव, पोटिया, बोरसी आदि तालाबों में महासफाई अभियान की आवश्यक्ता है।