थल सेना के विभिन्न पदो पर भर्ती रैली का आयोजन कबीरधाम के आउटडोर स्टेडियम में 16 अप्रैल से प्रारम्भ किया जावेगा। इच्छुक आवेदक (अविवाहित पुरूष) थल सेना के वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर 31 मार्च तक आनलाईन आवेदन कर सकते है। रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग(छ.ग.) के तत्वावधान में विकासखंड मुख्यालय में शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण का आयोजन किया जावेगा। शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु इच्छुक आवेदक 16 मार्च तक अपना आवेदन पत्र इस कार्यालय को प्रस्तुत करना होगा।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शारीरिक प्रशिक्षण के संबध में विस्तृत जानकारी माॅडल करियर सेन्टर दुर्ग के सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg के माध्यम से एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र,दुर्ग के नोटिस बोर्ड पर प्राप्त कर सकते है। थल सेना भर्ती में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन आवश्यक है। आवेदक को तिथि, स्थान और समय के विवरण के साथ प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) का प्रिंट आउट लेना होगा।
आपको बता दें थल सेना में पदो के समक्ष उल्लेखित निर्धारित आर्हता रखने वाले आवेदक भाग ले सकते है। सैनिक सामान्य ड्यूटी(जीडी), सैनिक सामान्य ड्यूटी(अनुसूचित जनजाति), सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिग सहायक/सैनिक नर्सिग सहायक(वेटनरी), सैनिक लिपिक (क्लर्क)/ स्टोर कीपर, सैनिक ट्रेड मैन पद पर भर्तियां होनी है।