बजरंग दल का प्रांतीय अधिवेशन 21 एव 22 को दुर्ग में, बिलासपुर में हुई बैठक

बिलासपुर(छत्तीसगढ़)। सिरगिट्टी में बजरंग दल की जिला बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक में जिला संयोजक ने बताया कि दिनांक 21 एव 22 मार्च को प्रांतीय अधिवेशन दुर्ग में होना है जिसमे बजरंग दल के सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं को त्रिशूल दीक्षा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि त्रिशूल दीक्षा के साथ ही व्यक्ति बजरंग दल का निष्ठावान कार्यकर्ता एवं पूर्ण बजरंगी बन जाता है। दो दिन के इस प्रांतीय अधिवेशन में संगठन के सभी बड़े दायित्ववान पदाधिकारी एवं राज्य के हर क्षेत्र से बजरंगी पहुचेंगे।।बैठक को सफल बनाने में  जिला के साथ 13 प्रखंड क्षेत्रों से बजरंगियों की उपस्थिति रही।

इस अवसर पर बजरंग दल में अहम भूमिका निभाने वाले संगठन के कार्यकर्ता प्रभात यादव का भी अभिनंदन किया गया।प्रभात यादव ने संगठन के प्रत्येक व्यक्ति महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि आज देश की परिस्थितियों को देखते हुए हमें एक रहने की आवश्यकता है। कार्यकर्ताओं के सुख दुख सब मे हिस्सेदारी निभाते हुए आपसी सहयोग बनाये रखना हैं।बैठक में राम मंदिर निर्माण पर हर्ष जताते हुए सभी ने एक स्वर में नारे लगाए। इसी स्वागत के दौर में राष्ट्र एवं धर्म रक्षा हेतु समर्पण भावना के साथ जूझे रहने वाले रामसिंह ठाकुर एवं करन गोयल जी आकाश जी का भी स्वागत किया गया।। उन्होंने बताया कि राष्ट्र बचाने व संस्कृति बचाने हेतु आप और हम जैसे लोगों को आगे आने की ज़रूरत है।