नेत्रदान से पेश की मानवता की मिसाल: नवदृष्टि फाउंडेशन के जितेंद्र हासवानी ने पिता के नेत्रदान कर समाज को किया प्रेरित

उज्जैन: नवदृष्टि फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य जितेंद्र हासवानी ने अपने दिवंगत चाचा श्री सुदामामल हासवानी के निधन के पश्चात उनके नेत्रदान कर एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। यह कदम समाज में नेत्रदान के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान है।

श्री सुदामामल हासवानी के पुत्र विकास हासवानी, भाइयों घनश्याम दास, जय कुमार और सुरेश हासवानी ने इस पुण्य कार्य हेतु सहमति दी। घनश्याम दास जी ने बताया कि उनके भाई सुदामामल हासवानी ने अपनी पचासवीं वैवाहिक वर्षगांठ पर संत श्री डॉ. युधिष्ठिर लाल जी के सानिध्य में नेत्रदान की घोषणा की थी। परिवार ने उनकी अंतिम इच्छा का सम्मान करते हुए उनका नेत्रदान कर सामाजिक दायित्व निभाया।

संत श्री डॉ. युधिष्ठिर लाल जी सदैव मानव सेवा और नेत्रदान के लिए समाज को प्रेरित करते रहे हैं। उनके प्रयासों का ही परिणाम है कि सिंधी समाज में नेत्रदान को लेकर जागरूकता तेजी से बढ़ रही है।

जितेंद्र हासवानी ने कहा, “जब हम अपने परिवार के सदस्य का नेत्रदान करते हैं, तो यह समाज के लिए एक सशक्त संदेश होता है। नवदृष्टि फाउंडेशन निरंतर नेत्रदान, देहदान, त्वचादान व रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक करती है।”

अरविंदो नेत्रालय की टीम द्वारा कॉर्निया संग्रहित किए गए।

श्री सुदामामल हासवानी के पुत्र विकास हासवानी ने भावुक होते हुए कहा, “पापा अब इस दुनिया में नहीं हैं, यह हमारे लिए एक गहरा दुख है, परंतु उन्होंने जाते-जाते दो परिवारों को रोशनी देकर जीवन को स्वर्ग बना दिया। हमारा परिवार और समाज सदैव उनसे प्रेरणा लेता रहेगा।”

फाउंडेशन के सदस्य रितेश जैन ने कहा, “जितेंद्र हासवानी हमेशा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं। उन्होंने यह साबित किया है कि यदि हम किसी कार्य के लिए दूसरों को प्रेरित करना चाहते हैं, तो उसकी शुरुआत हमें अपने घर से करनी होगी।”

नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी, मुकेश आढ़तिया, मंगल अग्रवाल, हरमन दुलई, रितेश जैन, जितेंद्र हासवानी, किरण भंडारी, उज्जवल पींचा, सत्येंद्र राजपूत, सुरेश जैन, राजेश पारख, पीयूष मालवीय, दीपक बंसल, विकास जायसवाल, मुकेश राठी, प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, सपन जैन, यतीन्द्र चावड़ा, जितेंद्र कारिया, बंसी अग्रवाल, अभिजीत पारख, मोहित अग्रवाल, चेतन जैन, दयाराम टांक, विनोद जैन, राकेश जैन ने दिवंगत सुदामामल हासवानी को श्रद्धांजलि अर्पित की और हासवानी परिवार को साधुवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *