भिलाई में भाजयुमो और एबीवीपी नेताओं के बीच खूनी टकराव, मिहिर जायसवाल पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज

भिलाई (छत्तीसगढ़): दुर्ग-भिलाई में क्राइम ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। हत्या, लूट और झगड़ों की खबरें अब आम होती जा रही हैं। 17 अप्रैल की रात को भिलाई के स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहां दो राजनीतिक संगठनों से जुड़े नेताओं के बीच विवाद ने मारपीट और पुलिस केस का रूप ले लिया।

इस झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें भाजयुमो नेता रोहन सिंह और एबीवीपी नेता मिहिर जायसवाल आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं। मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों गुटों के समर्थक भी इसमें कूद पड़े और जमकर मारपीट हुई।

पुलिस की कार्रवाई:

घटना की शिकायत स्मृति नगर पुलिस तक पहुंची, जिसके बाद दोनों पक्षों ने FIR दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए दुर्ग के एएसपी सुखनंदन राठौर ने जानकारी दी कि रोहन सिंह की शिकायत पर एबीवीपी नेता मिहिर जायसवाल के खिलाफ हत्या के प्रयास (307 IPC) का केस दर्ज किया गया है। वहीं, मिहिर जायसवाल की शिकायत पर रोहन सिंह के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज हुआ है।

पुलिस ने जांच के बाद मिहिर जायसवाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है और पुलिस अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

इस घटना ने न केवल भिलाई के कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं बल्कि राजनीतिक संगठनों के भीतर चल रही आपसी रंजिशों को भी उजागर किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *