भिलाई (छत्तीसगढ़): सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और आम नागरिकों की जान की हिफाजत के लिए वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने एक सराहनीय पहल की है। 1 मई (श्रमिक दिवस) के अवसर पर वे भिलाई के नेहरू नगर चौक स्थित होटल के सामने ‘हेलमेट बैंक’ का शुभारंभ करेंगे, जहाँ लोग सिर्फ ₹1 के किराए पर हेलमेट ले सकेंगे।
बिना किसी दस्तावेज़ के मिलेगा हेलमेट:
इस हेलमेट बैंक की खास बात यह है कि हेलमेट लेने के लिए किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी। सिर्फ आधार कार्ड दिखाकर कोई भी व्यक्ति हेलमेट किराए पर प्राप्त कर सकता है। यह सुविधा खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो आर्थिक तंगी के कारण हेलमेट नहीं खरीद पाते।

विधायक की सोच, जनता की सुरक्षा:
विधायक रिकेश सेन ने कहा, “जनप्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्र की जनता की सुरक्षा मेरी प्राथमिकता है। भिलाई की सड़कों पर हजारों लोग बिना हेलमेट चलाते हैं, जिससे कई बार जानलेवा हादसे हो जाते हैं। मेरी यह छोटी सी कोशिश है कि कोई व्यक्ति सिर्फ हेलमेट के अभाव में अपनी जान न गंवाए।”
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की पहल:
उन्होंने आगे कहा कि देश में हर साल हजारों जानें केवल हेलमेट नहीं पहनने की वजह से चली जाती हैं। यदि सिर्फ ₹1 में किसी को हेलमेट मिल जाए और उससे जान बच जाए, तो यह सबसे बड़ा मानवता का कार्य होगा।
कहाँ मिलेगा हेलमेट?
यह सेवा 1 मई से नेहरू नगर चौक स्थित होटल के सामने शुरू हो जाएगी। यहां से दोपहिया वाहन चालकों को कम कीमत में किराए पर हेलमेट उपलब्ध कराया जाएगा।
इस पहल से न केवल सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि यह समाज में हेलमेट के प्रति जागरूकता भी फैलाएगा।
