डॉक्टर को मोबाइल पर धमकी देकर ब्लेकमेल करने का प्रयास करने वाले आरोपी युवक को पुलिस द्वारा अपनी गिरफ्त में लिया गया है। आरोपी 3 लाख रु. की मांग कर रहा था। मोबाइल धारक डॉक्टर को उसकी पत्नी का अश्लील फोटो वायरल करने के धमकी दे रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दफा 507 तथा 384 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला उतई थाना क्षेत्र का है। आरोपी विकाश यादव पलक ज्वेलर्स में काम करता है और महिला का दूर का रिश्तेदार भी है। उतई के एक निजी अस्पताल के डाक्टर की पत्नी से दुर्ग के कायस्थ पारा निवासी विकाश यादव का परिचय था। इसी परिचय का लाभ उठाकर कर विकाश ने महिला के साथ फोटो खिंचवा कर अपने पास रख लिए थे। जिसमें से कुछ फोटो आपत्तिजनक थे। इन फोटो को वायरल किए जाने की धमकी विकाश ने महिला के पति को दी थी। वहीं इन फोटो को डिलिट करने के एवज में 3 लाख रु. की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत डॉक्टर द्वारा पुलिस में की गई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी को अपने कब्जें में ले लिया। आरोपी के खिलाफ दफा 507, 384 के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है।