रेलवे बोर्ड के भारत दर्शन पर्यटन ट्रेन के तहत आईआरसीटीसी द्वारा विदर्भ व छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए भारत दर्शन एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा। इस एक्सप्रेस के माध्यम से यात्री वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या और माता वैष्णव देवी के दर्शन स्लीपर क्लॉस में महज 8150 रु. में कर सकेंगे। इस पैकेज में यात्रा व्यय के साथ तीर्थ स्थलों में घूमने, ठहरने व भोजन की व्यवस्था शामिल है। रामायण एक्सप्रेस 22 अप्रैल से इतवारी रेलवे स्टेश्र से प्रारंभ होगी। जिसकी ऑनलाइन बुकिंग प्रारंभ कर दी गई है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। यह जानकारी इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉर्पोरेशन के उप महाप्रबंधक राजेन्द्र बोरबन ने यहां पत्रकारों से चर्चा के दौरान दी। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन वैसे तो दिल्ली से 25 मार्च को शुरू हो रही है। यहीं ट्रेन एक फेरे के बाद 22 अप्रैल को ईतवारी महाराष्ट्र से विदर्भ व छत्तीसगढ़ के नागरिकों के लिए यात्रा शुरू करेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए बोर्डिंग स्टेशन इतवारी, भंडारा रोड, गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, उसलापुर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी निर्धारित किए गए है। उन्होंने बताया कि बुकिंग ऑनलाइन होगी। निर्धारित 830 बर्थ का रिजर्वेशन फुल होने के बाद साइड अपने आप ब्लाक हो जाएगी। किराया प्रतिदिन स्लीपर में 900 और एसी थ्री में 1100 रु. निर्धारित किया गया है। इस स्पेशल ट्रेन में 60 बर्थ एसी थ्री में है।
इन स्थलों का कराया जाएगा भ्रमण
भारत दर्शन एक्सप्रेस की यात्रा के दौरान वाराणसी में 1 दिन, अयोध्या में 1 दिन, कटरा में 2 रात की यात्रा निर्धारित है।