कबाड़ की दुकान में अवैद लोहे के सामान का कारोबार करने वाले कबाडिय़ों के खिलाफ मंगलवार को पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान भिलाई के सुपेला, जामुल के साथ दुर्ग क्षेत्र में चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस की अलग अलग टीम बनाकर दबिश दी गई गई। इस दबिश में क्षेत्रों के प्रभारियों के साथ 70 पुलिस कर्मी शामिल थे। जिसमें 215 गैस सिलेंडर टंकियों के साथ 32 लाख रु. से अधिक का अवैध कबाड़ पुलिस ने बरामद किया है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। पुलिस द्वारा दी गई दबिश में कैलाबाड़ी निवासी हमीद खोखर के चिखली स्थित गोदाम से भारी मात्रा में अवैध कबाड़ बरामद किया गया है। यहां से 215 गैस सिलेंडर टंकियों के साथ 23 लाख 23 हजार 400 रु. का अवैध कबाड़ बरामद हुआ। इस मामले में हामीद खोखर के साथ साबिर अहमद के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसके अलावा दुर्ग के ही देवआनंद सोनी के गयानगर स्थित दुकान से टाटा 407 वाहन के साथ 10 हजार का कबाड़ जब्त किया गया। साखिर खान के तकियापारा स्थित गोदाम से 40 हजार, नदीम खान के गोदाम से 10 हजार का अवैध कबाड़ जब्त किया गया।
सुपेला क्षेत्र में पुलिस द्वारा 3 कबाडि़य़ों के खिलाफ कार्रवाी की गई। इस क्षेत्र से सुशील सिंह के कृष्णा नगर स्थित गोदाम से 60 हजार का अवैध कबाड़, अनुज चंद्राकर के लौहार पारा के गोदाम से 10 हजार का कबाड़ तथा डेठूराम के दक्षिण गंगोत्री स्थित गोदाम से लौहे के कबाड़ के साथ 4 लाख रु. कींमत की दो वाहन जब्त की गई है। इसी प्रकार जामुल क्षेत्र से इम्तियाज खान के कैलाश नगर स्थित गोदाम से 66 हजार का कबाड़ खुर्सीपार क्षेत्र में गुड्डू के मछली मार्केट स्थित गोदाम से 50 हजार रु. का अवैध लौहा जब्त किया गया। इसी प्रकार पुरानी भिलाई क्षेत्र में प्रमोद कहार की हथखोज स्थित गोदाम से 50 हजार रु. का अवैध रुप से ्रक गया कबाड़ जब्त किया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ जाफौ. 41(1-4) के तहत कार्रवाई की गई है।