रायपुर, 20 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी, महामंत्री अजय भसीन और कोषाध्यक्ष निकेश बरड़िया सहित अन्य पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स पिछले 62 वर्षों से प्रदेश के 12 लाख व्यापारियों की आवाज बनकर कार्य कर रहा है। इस वर्ष पहली बार संगठन में सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हुए हैं, जो एकजुटता और परिपक्वता का प्रतीक है।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में उद्योग और व्यापार को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार द्वारा ई-वे बिल सीमा को ₹50,000 से बढ़ाकर ₹1 लाख, पेट्रोल पर वैट में ₹1 प्रति लीटर की कटौती, और पुराने लंबित टैक्स मामलों में ₹25,000 तक की देनदारी माफ की गई है, जिससे 40 हजार व्यापारियों को राहत मिली है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि नई औद्योगिक नीति से प्रदेश में अब तक ₹4.5 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए हैं। नवा रायपुर में सेमीकंडक्टर प्लांट, और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु में इन्वेस्टर मीट जैसे कदम छत्तीसगढ़ को निवेश का आकर्षक गंतव्य बना रहे हैं।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी समारोह में शामिल होकर कहा कि छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था तेज़ी से बढ़ रही है। 3100 रुपये प्रति क्विंटल में धान खरीदी, धान बोनस, और 1.6 लाख करोड़ का बजट इस विकास यात्रा के प्रमाण हैं।
पूर्व राज्यपाल श्री रमेश बैस, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, संत साईं उदय शदाणी, अम्मा महंत मीरा देवी सहित कई गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि और व्यापारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने सभी व्यापारियों से प्रदेश में चल रही योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने और गर्मी के मौसम में लोगों को राहत देने के लिए पानी, पना और मठा वितरण का आग्रह भी किया।
