एक ही नंबर प्लेट लगाकर दो ट्रकों की संचालन कर शासन को राजस्व का चूना लगाए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने वाहन मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की पड़ताल प्रारंभ कर दी है। यह शिकायत हिंदुजा फायनेंस के विधिक प्रतिनिधि ने पुलिस में दर्ज कराई थी।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला नंदनी थाना क्षेत्र का है। हिंदुजा फायनेंस के विधिक प्रतिनिधि सुषांत पंडा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी कंपनी से हरकमल सिह गिल द्वारा टक नंबर सीजी 07-बीएन-3279 का फायनेस कराया है। इस वाहन के संबंध में पूछताछ किए जाने पर हरकमल ने वाहन के कानपुर जाने की जानकारी दी थी। जिसके बाद नंदिनी आने पर उसी नंबर की दूसरी गाडी चलते हुए मिली। इस ठ्रक का वास्तिव नंबर सीजी 11-एबी-8367 था। इस वाहन पर सीजी 07-बीएन-3279 की नंबर प्लेट लगी थी। जिस पर हरकमल सिह गिल एक ही नंबर की 2 गाडी चलाकर टेक्स की बचत करने तथा फायनेस कंपनी को धोखा दिए जाने का भी खुलासा हुआ। पुलिस ने दफा 420, 467. 468, 471 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की पड़ताल प्रारंभ कर दी है।