परिचित युवती से हालिस फोटो के आधार पर उसे ब्लेकमेल किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक, युवती से रकम ऐंठने के बाद उस पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रहा था। मामले की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। मूल रुप पथर्रीकला (परपौडी, साजा) निवासी आरोपी युवक नकुल वर्मा (25 वर्ष) वर्तमान में दीपक नगर में रह रहा है। युवक का खैरागढ़ की मूल निवासी 25 वर्षीया युवती से पूर्व से परिचय था। इस परिचय का लाभ उठाकर नकुल ने युवती के फोटोग्राफ्स हासिल कर लिए थे। इन फोटोग्राफ्स को वायरल किए जाने की धमकी देकर युवक उसे ब्लेकमेल कर रहा था। इस दौरान उसने युवती को डरा धमका कर 10 अप्रैल से 25 अगस्त की 4 माह की अवधि में 30 हजार रु. की रकम भई वसूल कर ली थी। जिसके बाद वह युवती से शारीरिक संबंध बनाए जाने की मांग करने लगा था। जिससे परेशान युवती ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी नकुल वर्मा के खिलाफ दफा 384 के तहतजुर्म किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे न्यायायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया गया है।