इओडब्लू की दबिश, सहकारी बैंक सीईओ निकला करोड़ों का आसामी, प्रारंभिक जांच में चार करोड़ की संपत्ति हुई बरामद

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सीईओ संतोष कुमार निवसकर के करोड़ों की संपत्ति का मालिक होने का खुलासा हुआ है। एसीबी और इओडब्लू की टीम द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में उसके पास लगभग चार करोड़ की संपत्ति व नगदी होने का खुलासा हुआ है। एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति के इस मामले में सीईओ निवसकर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1)बी, 13 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अपनी गिरफ्त में ले लिया है। संपत्ति की जांच अभी जारी है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। इओडब्लू और एसीबी की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार की सुबह जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सीईओ संतोष निवसकर के सिंधिया नगर स्थित निवास में दबिश दी गई थी। इओडब्लू को लोक सेवा के दौरान भारी मात्रा में चल व अचल संपत्ति संग्रहित किए जाने की जानकारी मिली थी। जिसके आधार पर अति. पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह के निर्देशन में एएसपी (एसीबी) महेश्वर नाग तथा डीएसपी आर.के. दुबे के नेतृत्व में यह दबिश दी गई थी। दबिश के दौरान की गई जांच में संतोष निवसकर के सिंधिया नगर स्थित निवास से साढ़े छ: लाख रु. की नगदी रकम के साथ 1 किलो सोना व 1.5 किलो चांदी बरामद की गई। इसके अलावा बैंक में 2 लाख रु. जमा, 40 लाख रु. की एफडी तथा एलआईसी में 50 लाख रु. का निवेश किए जाने का खुलासा हुआ। वहीं उसके सिंधियानगर के आवासीय मकान कीकींमत 1 करोड़ रु. आंकी गई मकान में विलासिता पूर्ण सामान के साथ डस्टर व मारुती स्वीफ्ट कार बरामद की गई। साथ ही एक एक्टिवा भी मिली। इसके साथ ही ग्राम आमटी में 3 ए$कड़ खेत, साकेत कालोनी में 1 करोड़ 20 लाख रु. की लागत का तीन मंजिला मकान के स्वामी होने का खुलासा हुआ। जांच के दौरान केंद्रीय बैंक में संचालित लॉकर से सोने चांदी के जेवरात भी टीम ने बरामद किए है।