दुर्ग मेयर इन एक्शन, तहसील क्वॉटर परिसर में जल्द बनेगी 18 करोड़ की लागत से मल्टीप्लेक्स पार्किंग, स्थल का किया मुआयना

शपथ ग्रहण करने के बाद नव पदस्थ दुर्ग मेयर धीरज बाकलीवाल एक्शन में आ गए है। उन्होंने विधायक अरुण वोरा तथा निगम कमीश्नर के साथ शहर का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शहर की पार्किंग व्यवस्थता को बेहतर करने के लिए प्रस्तावित मल्टीप्लेक्स पार्किंग स्थल का मुआयना भी किया। यहां 18 करोड़ रु. की लागत से मल्टीप्लेक्स पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने गिरधारी नगर व शंकर नाला का भी मुआयना कर समय सीमा में यहां प्रस्तावित कार्यो के पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान निगम सभपाति राजेश यादव भी उनके साथ मौजूद थे।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। महापौर धीरज बाकलीवाल शहर के मुख्य बाजार इंदिरा मार्केट, हटरी बाजार क्षेत्र में का मुआयना कर यहां की स्थिति का जायजा लिया। विधायक वोरा के साथ उन्होंने विधायक, व महापौर ने गिरधारी नगर नाला, पुलगांव में पानी टंकी निर्माण और शिवनाथ नदी क्षेत्र का भ्रमण कर योजना और कार्यो की जानकारी ली। शहर में पार्किंग को लेकर आने वाली समस्या के निराकण के संबंध में आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने उन्हें बताया कि मोती कांप्लैक्स के सामने तहसील क्वॉटर परिसर में मल्टी प्लेक्स पार्किंग का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें अंडरग्राउंड लेवल पर दो फ्लोर की पार्किंग एवं ऊपर की 3 मंजिलों में व्यवसायिक परिसर का निर्माण कराया जाएगा। जिसका डीपीआर तैयार कर लिया गया है एवं जिला कलेक्टर न्यायालय में जमीन आबंटन की प्रक्रिया 15 दिवस में पूरी कर ली जाएगी। वहीं शिवनाथ तट पर पिकनिक स्पॉट के लिए भी 3 करोड़ की राशि का प्रावधान रखा गया है। इस दौरान पार्षद बिजेन्द्र (राजू) भरद्वाज, मनीष कुमार बघेल, कार्यपाल अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, तथा पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, लीलाधर पाल भी उनके साथ मौजूद थे।