दुर्ग (छत्तीसगढ़)। वाहनों की बेलगाम रफ्तार के चलते सड़क दुर्घटना में फिर एक मौत हो गई है। मृतक बीएसपी का कर्मी था और सवेरे मोटर साइकिल से ड्यूटी जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने दफा 304 ए के तहत जुर्म दर्ज कर दुर्घटना के लिए जिम्मेदार वाहन चालक की तलाश प्रारंभ कर दी है।
दुर्घटना पुलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित हुई। राजनांदगांव के सोनारपारा निवासी आशुतोष महोबे (38 वर्ष) बीएसपी में ड्यूटी के लिए घर से निकला था। इसी दौरान सवेरे लगभग 5 बजे पुलगांव डीपीएस स्कूल के पास अज्ञात वाहन ने उसकी मोटर साइकिल को ठोकर मार दी। दुर्घटना में घायल आशुतोष को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस 2 में कार्यरत था और फर्स्ट शिफ्ट ड्यूटी पर जा रहा था। दुर्घटना के लिए जिम्मेदार वाहन के संबंध में पुलिस को अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
