पुष्पक नगर में हुई तीन लाख से अधिक की उठाईगिरी, कार का कांच तोड़ बेग लेकर चंपत हुए अपराधी

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुष्पक नगर में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी का भागीदार उठाईगिरी का शिकार हो गया। अज्ञात युवक उसकी कार का शीशा तोडकर उसमें रखें तीन लाख 36 हजार रुपए लेकर चंपत हो गया। पीड़ित यह रकम बैंक से निकाल कर अपने आफिस आया था। इसी दौरान घटना का शिकार हो गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में ले लिया है। वहीं सीएसपी जितेन्द्र यादव ने आरोपियों के जल्द ही गिरफ्त में लेने का दावा किया है।

उठाईगिरी का शिकार विहिप प्रधान (25) ने आज दोपहर केनरा बैंक की चंद्रा-मौर्या टाकीज स्थित ब्रांच से तीन लाख रुपए निकलवाने थे। इन रुपयों को एक बैग में रखा था। बैग में 36 हजार रुपए पहले से मौजूद थे। पुष्पक नगर पहुंचने पर कार को अपने आफिस के सामने खड़े कर अंदर चला गया। इसी दौरान केडीएक कार क्रमांक सीजी
कोडीएक सीजी 07 बीपी 7077 का कांच तोड़ आरोपी ने सामने की सीट पर रखें रुपयों से भरे बैग पर हाथ साफ कर दिया। कार का शीशा टूटने की जानकारी अन्य व्यक्ति ने उन्हें दी थी। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर सीएसपु जितेन्द्र यादव, मोहन नगर टीआई जितेन्द्र वर्मा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उठाईगिरी का शिकार हुआ युवक तालपुरी निवासी विहिप प्रधान बीएलएस एंड एसोसिएट कंस्ट्रक्शन कंपनी का भागीदार है और हुडको निवासी हर्षिल मिश्रा के साथ इस कंपनी का संचालन करता है।
मौके पर पहुंची पुलिस को पडलात के दौरान अहम जानकारियां मिली है। वही पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी हेलमेट लगाए हुए था। जिससे आरोपियों द्वारा बैंक से विहिप का मोटर साइकिल से पीछा कर घटना को अंजाम दिए जाने का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा। आरोपी द्वारा घटना स्थल से कुछ दूरी पर पानठेला से सिगरेट खरीदी किए जाने की जानकारी भी सामने आई है।