तीसरे बजट में भी युवाओं की सुध नहीं ली भूपेश सरकार ने, भुला दिए चुनाव समय किए गए वादे : मनोज शर्मा

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। प्रदेश भाजयुमों कार्यसमिति सदस्य मनोज शर्मा ने छत्तीसगढ़ शासित भूपेश सरकार द्वारा पेश किए तीसरे बजट की तीखी आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि सत्ता में बैठी कांग्रेस सरकार जिन वादों के दम पर सत्ता पर आई थी उन वादों को पूरा करने के लिए कोई भी कार्य नहीं कर रही है। अपने तीसरे बजट में भी कांग्रेस सरकार के इस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने वादों के अनुरूप प्रदेश की जनता के लिए कोई विशेष घोषणा नहीं की है। कांग्रेस की यह सरकार अपने घोषणापत्र पर युवाओं को 2500रु बेरोजगारी भत्ता देने की जो बात कही थी। उसे भी अभी तक पूरा नहीं किया है

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यह सरकार लगातार युवाओं के साथ धोखा छल करते आ रही है। ना हीं युवाओं को रोजगार मिल पा रहा है, ना ही सरकार के द्वारा कोई ऐसी योजनाएं चलाई जा रही है, जिससे युवा लाभान्वित हो पाए। ऐसे विभिन्न मुद्दे जिसे लेकर कांग्रेस सत्ता में आई थी। उन मुद्दों से भटक गई है इसके मंत्री विधायक अपने निजी उपभोग में व्यस्त हैं। प्रदेश में जो सबसे बड़ा मुद्दा है। वह युवाओं को रोजगार बेरोजगारी भत्ता और एक सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है। कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो पर कहा था कि हमारी सरकार आते ही हम शराब बंदी करेंगे शराब बंदी में पूर्णता कांग्रेस सरकार विफल रही है, बल्कि वह खुद शराब बेच रही है। जिससे प्रदेश में अराजकता का माहौल फैला हुआ है। कांग्रेस सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया या बजट राज्य हित में नहीं है। ना ही युवाओं के हित में है।