आईटी डिपार्टमेंट की दबिश, दुर्ग के एनसी नाहर सहित भिलाई और कवर्धा के ठेकेदारों के घर में पहुंची दिल्ली से आईटी टीम

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। आयकर विभाग की संयुक्त टीम ने छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में एक साथ छापेमार कार्रवाई की है। आईटी की टीम बुधवार सुबह दुर्ग के ठेकेदार एनसी नाहर सहित भिलाई के विनोद जैन व कवर्धा में कांग्रेस नेता व क्रेडा के सदस्य कन्हैयालाल अग्रवाल के घर पहुंची। एनसी नाहर दुर्ग में तो कन्हैया अग्रवाल कवर्धा का बड़ा नाम हैं। दोनों ही जगह मकानों को सील कर दिया गया है। किसी को भी बाहर से अंदर और अंदर से बाहर नहीं जाने दिया जा राह है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीमें सुबह-सुबह 5 बजे एक साथ दुर्ग मालवीय नगर में पीडब्ल्यूडी ठेकेदार एनसी नाहर के जेके विला, नेहरू नगर के विनोद जैन और कवर्धा में कन्हैयालाल अग्रवाल के यहां पहुंची। बताया जा रहा है कि यह टीम दिल्ली से आई है। इसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों को भी नहीं दी गई। सभी जगह आईटी के अधिकारी लेन-देन व अन्य कागजात को खंगाल रहे हैं। अब तक की जांच में अधिवक्ताओं की हाथ क्या लगा है, इसका खुलासा नहीं किया गया है।