दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। नगर निगम दुर्ग के स्वास्थ्य अधिकारी पर सफाई कामगार से काम पर वापस रखने के लिए 25 हजार रुपए की मांग किए जाने का मामला सामने आया है। यह आरोप काम पर से हटाए गए सफाई कर्मी ने लगाया है। सफाई कर्मी विरोध स्वरूप आयुक्त कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गया और ब्लेड से वार अपने हाथ को काट लिया। जिससे हडकंप मच गया। बाद में आयुक्त द्वारा उसे काम पर वापस रखे जाने का आश्वासन मिलने पर मामला शांत हुआ।
यह हंगामा दुर्ग निगम मुख्यालय में मंगलवार की दोपहर को हुआ। सफाई कर्मी करन डग्गा आयुक्त कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गया। करन का कहना है कि वह पिछले 10 वर्ष से दुर्ग निगम में सफाई का कार्य कर रहा है। कोरोना काल में नियमित काम करने के बाद भी उसे काम से हटा दिया। सफाई कर्मी का आरोप है कि स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता से संपर्क किए जाने पर उन्होंने काम पर फिर से रखने के लिए 25 हजार रुपए की मांग की। रकम को नहीं दिए जाने पर अन्य व्यक्ति से 50 हजार रुपए लेकर उसे काम पर रख लिया गया। सफाई कर्मी करन काम पर रखे जाते की मांग को लेकर आयुक्त कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गया और आयुक्त से मिलने की मांग करने पर अड़ गया। इसी दौरान उसने अपने हाथ को भी काट लिया। जिससे खून बहने लगा। खून निकलते देख निगम कर्मचारी सकते में आ गए और युवक को समझाने का प्रयास किया। बाद में कल से सफाई काम पर रखे जाने का आश्वासन मिलने के बाद वह मौके से हटा।

