लखनऊ एयरपोर्ट में धरना पर बैठे सीएम बघेल, कहा हत्यारे खुलेआम घूम रहे, न्याय मांगने वाले हो रहे गिरफ्तार

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार 5 अक्टूबर को लखनऊ एयरपोर्ट परिसर में धरने पर बैठ गए। ये जानकारी खुद उन्होंने वीडियो शेयर करके दी। वीडियो में यूपी पुलिस के अधिकारी सीएम बघेल को एयरपोर्ट से बाहर जाने से रोकते हुए नजर आ रहे हैं। भूपेश बघेल कह रहे हैं कि वह सीतापुर में प्रियंका गांधी से मिलना चाहते हैं, लखीमपुर जाने का उनका प्लान नहीं है। ऐसे में उन्हें रोकने का औचित्य क्या है? लेकिन पुलिस अधिकारी उन्हें आगे नहीं बढ़ने देते हैं। इसके बाद भूपेश बघेल वहीं धरने पर बैठ जाते हैं।

आज के घटनाक्रम पर ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बहुत सुन रखा था लखनवी तहज़ीब के बारे में। इस बार एयरपोर्ट पर जो हुआ वह तो एकदम उलट था।
ये आपने क्या कर दिया योगी जी!!
लखनऊ के लोगों को कितना बुरा लगता होगा, मैं समझ सकता हूँ। लोगों को समझ में आ रहा होगा कि उन्होंने क्या खोया है‌।

धरने पर बैठे भूपेश बघेल ने लखीमपुर हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि जो हत्यारे हैं, वो खुले में घूम रहे हैं लेकिन जो न्याय की बात करते हैं, उन्हें गिरफ़्तार कर लिया जाता है। मैं 1:45 घंटे से हवाई अड्डे पर बैठा हुआ हूं। बिना अपराध के प्रियंका गांधी पर धाराएं लगाई जा सकती हैं तो हम लोग के साथ भी कुछ भी हो सकता है।
बता दें कि भूपेश बघेल बीते दिन यानी 4 अक्टूबर को भी लखीमपुर जाने की कोशिश में थे। लेकिन उनके विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत नहीं मिली थी। जिसके बाद वह मंगलवार को दिल्ली होते हुए लखनऊ पहुंचे।
इससे पहले जब लखनऊ में उनके विमान को उतरने की इजाजत नहीं मिली थी तो उन्होंने योगी सरकार को घेरते हुए पूछा था कि क्या उत्तर प्रदेश में नागरिक अधिकार स्थगित कर दिए गए हैं?