दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में प्रदेश के शिवरीनारायण थान क्षेत्र के राहौद निवासी मेडिकल छात्र भागवत देवांगन की संदिग्ध मौत पर यहां देवांगन समाज की नाराजगी सामने आई। समाज के लोगों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा और हास्टल के सीनियर छात्रों व कॉलेज प्रबंधन पर हत्या व साक्ष्य छुपाने का आरोप लगाते हुए एसआईटी गठन की मांग की।
दुर्ग जिला देवांगन समाज के अध्यक्ष पुरानिक राम देवांगन, सचिव ज्ञानचंद देवांगन, वासुदेव देवांगन व कलेक्टोरेट पहुंचे प्रतिनिधियों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के मृतक छात्र के रूम पार्टनर से मिली जानकारी के मुताबिक सीनियर छात्रों द्वारा आर्थिक उगाही की जा रही थी। इसके लिए विद्यार्थियों पर दबाव बनाया जा रहा था। इसके अलावा मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा था। इसकी जानकारी मृतक ने परिवार के लोगों को भी दिया था। दूसरी ओर हास्टल प्रबंधन द्वारा छात्र के बीमार होने की जानकारी दी गई थी। इसके अलावा घटना से जुड़ी कई बातें संदिग्ध है। समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि मामले में जबलपुर पुलिस द्वारा एफआईआर नहीं लिखी जा रही है। प्रतिनिधियों ने एसआईटी का गठन कर मामले की जांच कराने की मांग की।

