भाई से जमीन विवाद, तीसरा पक्ष कर रहा प्रताड़ित, न्याय की गुहार लेकर खाट पर पीड़ित पहुंचा कलेक्टोरेट

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। भाई के साथ जारी जमीन विवाद में तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप से परेशान एक व्यक्ति को खाट पर लेट कर कलेक्टोरेट पहुंचा। पीडित पैरालिसिस से ग्रसित है। पीडित का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है।
मामला इंदिरा नगर चटाई क्र्वाटर कैम्प – 2 भिलाई निवासी भरतलाल गौर से संबंधित है। पीडि़त भरतलाल गौर ने पुलिस को बताया कि भाई के साथ उसका जमीन संबंधी विवाद चल रहा है। इस विवाद में तीसरा पक्ष समीम अख्तर नामक व्यक्ति द्वारा हस्तक्षेप किया जा रहा। तीसरे पक्ष का व्यक्ति परिवार को परेशान कर प्रताडि़त कर रहा है। उसकी हरकतों से उसकी पुत्री भी परेशान है। पुत्री को वह बदनाम करने की लगातार धमकी दिया जा रही है। इस मामले की छावनी पुलिस थाना में इसकी शिकायत की गई है, लेकिन समीम अख्तर के खिलाफ  कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।
शनिवार को न्याय की मांग को लेकर खाट में लेटकर कलेक्टोरे पहुंचा। इसकी खबर मिलने पर आनन-फानन में सीएसपी  विवेक शुक्ला व पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीडि़त को कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
इस संबंध में पीडि़त भरतलाल गौर ने एएसपी के नाम दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला द्वारा पीडि़त भरतलाल गौर को उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया गया। जिसके बाद पीडि़त भरतलाल गौर अपनी पुत्री के साथ घर के लिए वापस रवाना हुआ।

You cannot copy content of this page