दुर्ग (छत्तीसगढ़)। युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण द्वारा नगपुरा चौक पर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध स्वरूप केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ा रही है। जबकि वैश्विक बाजार में तेल का दाम अपने सबसे निम्न स्तर में है।
दुर्ग ग्रामिण से युवा कांग्रेस सचिव आकाश सेन ने कहा की यह विरोध प्रदर्शन प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव जयंत देशमुख के निर्देश पर किया जा रहा है। पुतला दहन के दौरान जि़ला सचिव धर्मेश देशमुख, दीप सरस्वत, मीडिया प्रभारी विक्रांत ताम्रकर, लोकेश चंद्राकर, हेमन्त साहू, अनिल देशमुख, रमेश सूर्यवंशी, भागीरथी ढीमर, उमेश साहू, दुर्गेश यादव, संदीप जैन, कमल देशमुख, सुरेंद्र देशमुख, लक्की गोस्वामी, राजू गोस्वामी मौजूद थे।